Thursday, May 21, 2020

Sensor क्या है Definition Types of Sensor in Hindi

Sensor क्या है?

हम आपको इस Post में बताएंगे Sensor क्या है। Types of Sensor in Hindi । सेंसर कैसे काम करता है और उपयोग तो चलिए शुरू करते हैं

Definition of sensors in Hindi

Sensors को हम एक ऐसा device मानते हैं जो भौतिक मात्रा में परिवर्तन होने पर हमें आउटपुट electric signal देता है"

वर्तमान में बहुत अधिक संख्या में ज्यादातर कार्यों में sensors का प्रयोग होता है technology के विकास के साथ-साथ sensors का विकास भी बहुत तेजी से हुआ है
Sensor क्या है Definition Types of Sensor in Hindi
Sensor
आज के समय में हमारे mobile phone से लेकर हमारे घर के ज्यादातर systems में sensors का प्रयोग किया जाता है

इसका प्रयोग करने से हमारे बहुत से काम कुछ ही समय में हो जाते हैं तथा sensors का प्रयोग करें अपना समय को बचाते हैं आजकल Industries में sensors का प्रयोग करने से जो production घंटों में होता था वह अब कुछ ही क्षणों में हो जाता है तथा sensors का प्रयोग करके पैसे की बचत होती है तथा हम अपनी सुविधा के अनुसार sensors का प्रयोग कर अपने काम को आसानी से कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें ⤵
o Welding in hindi, arc welding,gas welding,mig welding in hindi

o Electric generator in hindi,Dc generator,Ac generator in hindi

o Electric motor in hindi, मोटर कैसे काम करती है।

Classification of sensors
1-analog and digital sensor
2-active and passive sensor

संसद के प्रकार/types of sensors
1-smoke sensor
2-photo sensor
3-fingerprint sensor
4-compass sensor
5-humidity sensor
6- temperature sensor
7- pressure sensor
8- IR sensor
9- proximity sensor
10- Ambient sensor

1-smoke sensor- smoke sensor का प्रयोग सबसे ज्यादा industry, shopping malls तथा gas agencies और उन जगहों पर करा जाता है जहां पर आग लगने का खतरा ज्यादा रहता है

अगर कहीं पर धुआं निकल रहा है तो इसे sensor, detect कर के Horn बजा देता है जिससे की आस पास वाले लोगों को पता चल जाता है कि इस जगह पर धुआं निकल रहा है या आग लगने वाली है इस प्रकार smoke sensor बहुत ही ज्यादा उपयोगी होता है

2-photo sensor- photo sensor में एक transistor तथा एक receiver होता है

तथा इसके द्वारा किसी वस्तु की दूरी तथा उपस्थिति का पता लगाया जाता है photo sensor में transmitter द्वारा light, receiver की ओर से की जाती है तथा जब transmitter तथा receiver के मध्य में कोई वस्तु आ जाती है

तो इसके बीच की light beem टूट जाने पर sensor controller को पता लग जाता है की लाइट beem बीच में कहीं पर टूट गई है तथा वह output signal देता है इस signal के द्वारा हम किसी motor को या किसी अन्य machine को on/off कर सकते हैं प्रायः इसका प्रयोग factories में safety के लिए क्या जाता है

3-fingerprint sensor- फिंगरप्रिंट सेंसर आज के समय में इस sensor के बारे में बहुत से लोग जानते हैं
लेकिन पहले fingerprint sensor के बारे में कोई नहीं जानता था वर्तमान में फिंगरप्रिंट सेंसर को अपने mobile phone के पीछे लगे हुए ज्यादा लोगों ने देखा होगा आजकल ज्यादातर mobile companies, phone को lock/unlock करने के लिए phone में fingerprint sensor लगा रही है

Screw Compressor क्या है।
Sensor in hindi
Inverter in hindi
Electromagnetic induction

इस sensor को mobile में प्रयोग करने से मोबाइल की life भी बढ़ जाती है तथा जिस व्यक्ति का Mobile phone है वह व्यक्ति ही phone का प्रयोग कर सकता है अगर कभी mobile खो जाता है तो इस स्थिति में कोई अन्य व्यक्ति उस Mobile को प्रयोग नहीं कर सकता जब तक की जिस व्यक्ति का यह फोन था आकर वह उस फोन को ना खोलें

4-Compass sensor- इसे हिंदी में दिकसूचक कहते हैं इसका आविष्कार चीन में हुआ था compass के डायल पर उत्तर तथा दक्षिण दिशा दर्शाई गई होती है compass की सुई हमेशा उत्तर ध्रुव की ओर indicate करती है
इसका प्रयोग उन जगहों पर किया जाता है जहां पर कि हम direction का सही सही अंदाजा नहीं लगा सकते हैं
जैसे कि रेगिस्थान तथा जंगलों में इसका प्रयोग किया जाता है क्योंकि रेगिस्तान में हमें  direction का सही सही पता नहीं चलता है

5-humidity sensor- humidity sensor का प्रयोग वातावरण की नमी को मापने में किया जाता है तथा यह वातावरण की नमी को माप कर मौसम की भविष्यवाणी करता है कि मौसम खराब हो सकता है या फिर मौसम में कितनी गिरावट आ सकती है क्योंकि humidity sensor का प्रयोग हमारे मोबाइल फोन में होता है

हमारे Mobile phone में लगा होता है। humidity sensor बाहर की नमी को माफ कर हमारे mobile पर message दे देता है कि बाहर का temperature कितना है या बारिश आने की आशंका है कृपया किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाइए

क्या आप टेक्निकल इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों से परेशान है  टेक्निकल इंटरव्यू में पूछे जाने वाले Question की तैयारी के लिए 

Industrial Skills Training Program

6-temprature sensor- इसका प्रयोग companies में पानी या किसी area का temprature पता करने के लिए करा जाता है यदि किसी कंपनी में कोई tank में पानी भरा है तो उस पानी का temprature ज्ञात करने के लिए temprature sensor को पानी के अंदर लटका दिया जाता है जिससे कि temprature का आधा भाग पानी के अंदर रहता है जैसे जैसे पानी गर्म या ठंडा होता है तो हमें temprature sensor द्वारा temprature display पर हमें पानी का temprature पता चल जाता है IC LM37 का प्रयोग करके एक Arduino, base temprature sensor बनाया जाता है जिसका प्रयोग automation के लिए किया जाता है तथा इस प्रकार बने temperature sensor को अपने mobile से भी control किया जा सकता है

7-pressure sensor- यह अपने ऊपर पड़े हुए pressure को analog electrical signal में बदल देता है
तथा इस पर जितना pressure पड़ता है यह उतना ही electrical signal मे बदल देता है तथा यह pressure transducer होता है इसका प्रयोग factory में तथा hospitals में और नेवी में होता है pressure sensor का प्रयोग हमारे मोबाइल की touch screen में भी होता है जोकि pressure को sence करता है

8- IR sensor- IR sensor मतलब infrared sensor microwave से कम तथा light signal से ज्यादा होती है ir sensor का प्रयोग wireless communication के लिए होता है

इसके द्वारा किसी object की गर्मी तथा उसकी गति को measure किया जाता है IR sensor से निकली हुई radiation हमारी आंखों से नहीं दिखती है

तथा IR sensor में एक transmitter होता है जिससे कि radiation होता है और किसी और द्वारा रिसीव किया जाता है अगर इनके बीच में कोई object आ जाता है तो receiver को कोई signal ना मिलने की वजह से पता लग जाता है कि बीच में कोई object आया है

Tv,remote control cars और बच्चों के खेलने वाले helicopter मे IR sensor का प्रयोग होता है IR sensor का प्रयोग करके अलग-अलग प्रकार के project बनाए जाते हैं

9- proximity sensor- proximity sensor इस को detector भी कहा जाता है इसका प्रयोग किसी वस्तु की उपस्थिति का पता लगाने के लिए किया जाता है तथा किसी वस्तु का पता लगाने के लिए proximity sensor को उसके पास जाने की आवश्यकता नहीं होती है

proximity sensor का प्रयोग हमारे mobile phone में होता है जैसा ही हमारा mobile phone हमारे कान के पास जाता है उस की display की light बंद हो जाती है

तथा यह हमारे कान या किसी अन्य object को एडिट करके display की light बंद कर देता है इस प्रकार हमारी mobile की battery पर जाती है

10- Ambient sensor- इसका प्रयोग हमारे mobile phone में होता है इसका प्रयोग mobile phone की brightness को automatic कम करने के लिए क्या जाता है जिस कारण अगर हम दिन में बाहर निकलते हैं तो यह display की light को अपने आप बन्द कर देगा जिससे कि हमें पढ़ने में आसानी होगी तथा साथ ही हमारी battery की life बढ़ा देता है

इन्हें भी पढ़ें ⤵

Screw Compressor क्या है।
Electric Generator, Ac Generator
Types of motors in Hindi
Welding In Hindi - Electric Arc Welding
Electric मोटर कैसे काम करती है
Transformer - ट्रांसफार्मर क्या है?
Relay क्या है कैसे काम करती है

आशा करता हूं आपको हमारी Sensor क्या है। types of sensor in hindi । सेंसर कैसे काम करता है और उपयोग कि यह पोस्ट अच्छी लगी होगी।