Star And Delta Connection
Three Phase induction motor को चलाने के लिए एक Stater होता है और एक Rotor भी होता है. Stater में 3 Phase वाइंडिंग होती है. जोकि थ्री फेज (three phase) की AC सप्लाई के साथ में जोड़ी जाती है लेकिन इंडक्शन मोटर (induction motor) को शुरू होने में काफी ज्यादा पावर की जरूरत पड़ती है
अगर starting Current की तुलना Full Load Current से की जाए तो starting Current Full Load Current से 6 से 7 गुना ज्यादा होता है। ज्यादा current के कारण motor गरम हो जाती है और साथ में winding भी जल जाती हैमोटर (motor) को कोई खतरा ना हो या कोई नुकसान ना हो इसीलिए मोटर स्टार्टर (motor starter) का इस्तेमाल किया जाता है.
Star And Delta |
और इस Post में आपको Star Delta Motor Connection in Hindi, Star Connection Diagram In Hindi, Star Connection In Hindi ,star delta से संबंधित पूरी जानकारी देने की कोशिश की जाएगी .
o Electric motor in hindi, मोटर कैसे काम करती है।
स्टार डेल्टा स्टार्टर में दो प्रकार की वायरिंग होती है
1-control wiring2-power wiring
Control wiring
Delta Connection Star |
Star and delta connection used things
3 contractor 1overload relay 1 NO पुश बटन 1 NC पुश बटन
1 timer Timer का इस्तेमाल Star contactor को बंद करने और थोड़े समय के बाद में Delta contactor को शुरू करने के लिए किया जाता है।
क्या आप टेक्निकल इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों से परेशान है टेक्निकल इंटरव्यू में पूछे जाने वाले Question की तैयारी के लिए ⤵
Industrial Skills Training Program
इन्हें भी पढ़ें ⤵
➤Screw Compressor क्या है।
➤Electric Generator, Ac Generator
➤Types of motors in Hindi
आप internet पर कहीं भी सर्च करेंगे लेकिन आपको star and delta startor की control wiring आसानी से कहीं पर भी नहीं मिल सकती मैंने जो आपको यह स्टार डेल्टा कनेक्शन (star and delta connection )के कंट्रोल वायरिंग (wiring) की post शेयर की है यह पूर्ण रूप से सही है तथा जब star and delta startor, working condition में होता है तो उसमें बहुत से faults भी आते हैं।
Faults in star and delta wiring
1-contractor coil burn
2-olr(over load relay) trip3-no,nc don't working properly4-mcb burn5-timer not working6-phase missing
2-olr(over load relay) trip
3-no,nc don't working properly
4-mcb burn
5-timer not working
6-phase missing
1-contactor coil burn-अगर हमारे स्टार डेल्टा स्टार्टर (star and delta startor) में स्थित किसी contactor की क्वायल coil जल गई है तो हम किसी पुराने contactor की क्वाइल को उसमे से निकाल कर इस जले हुए contactor में लगा सकते हैं तथा हमारा contactor द्वारा से सुचारू रूप से काम करना स्टार्ट कर देता है
इससे हमें नए contactor को खरीदना नहीं पड़ता अगर पुराना contactor नहीं है तब हमें नया contactor खरीद कर लगाना पड़ेगा
इन्हें भी पढ़ें ⤵
Welding In Hindi - Electric Arc Welding
Electric मोटर कैसे काम करती है
Transformer - ट्रांसफार्मर क्या है?
Relay क्या है कैसे काम करती है
2-olr(over load relay) trip- mostly startor में relay के trip की problem आती है। अगर startor की relay trip हो गईं है तो आप relay के ऊपर के green button को दबा कर relay सही कर सकते हो।
3-no,nc burn- स्टार डेल्टा स्टार्टर (star and delta startor) के लगातार कार्य करने के कारण contactor के ऊपर लगे हुए हैं no,nc खराब हो जाते हैं तथा हमारे start push button तथा stop push button में भी no,nc होते हैं अगर यह खराब हो गए हैं तो इन्हें तुरंत ही चेंज कर देना चाहिए हमें चेंज करना बहुत ही आसान होता है तथा ध्यान रखना चाहिए सीएनसी पुश बटन लाल रंग Ka होता है तथा अनु पुश बटन हरे रंग का होता है
4-mcb burn- लेकिन स्टार डेल्टा स्टार्टर (star and delta startor) या किसी भी प्रकार की है स्टार्टर(startor)में लगी हुई है MCB कभी भी ज्यादा गर्म होने की वजह से जल सकती है तथा इसे repair नहीं किया जा सकता तथा इसे बदलना ही सबसे अच्छा रहता है और हमारा स्टार्ट है दोबारा से सुचारू रूप से कार्य करने के लिए तैयार हो जाता है
5-timer not working- देखे friends, स्टार डेल्टा स्टार्टर (star and delta timer) में टाइमर के खराब होने की संभावना बहुत ही ज्यादा होती है क्योंकि यह पूरे स्टार्टर (startor) के रनिंग टाइम में चालू रहता है स्टार्टर (startor) खराब होने की स्थिति में हमें से तुरंत चेंज कर देना चाहिए।
6-phase missing- हमारे स्टार डेल्टा स्टार्टर (star and delta startor) मे phase missing का मुख्य कारण किसी एक फेज वायर का जल जाना होता है किसी phase के जल जाने के कारण हमारी मोटर सही तरह से चल नहीं पाती अगर वह चलती है तो बहुत ही धीरे-धीरे चलेगी और साथ में आवाज करेगी तथा हमें तुरंत ही स्टार्टर (startor) को बंद कर देना चाहिए तथा जले हुए wire को properly लगा देना चाहिए।