Types of motors in hindi
Motor खरीदते समय, ज्यादातर यह पूछा जाता है कि कौन सी मोटर तकनीकी तौर पर बेहतर है, ac या dc, लेकिन तथ्य यह है कि यह requirement और investment पर निर्भर है। हमारी post types of motors in
hindi, technical interview, based है।
Types of Motors |
हम अपनी old post में आ रही comment के आधार पर
मैंने types of electric motor means motor कितने प्रकार की होती है यह post लिखी है।
क्या आप टेक्निकल इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों से परेशान है टेक्निकल इंटरव्यू में पूछे जाने वाले Question की तैयारी के लिए ⤵
Industrial Skills Training Program
readers internet पर classification of electric motor in hindi,types of motors in hindi,types of dc electric motor in hindi search करते रहते हैं
Types of motors in hindi
Firstly यह जानना जरूरी है कि electric motor का working principal क्या है electric motor, flaming के right hand rule के पर कार्य करता है
1-Ac motors
2-dc motors
3-special motors
1-ac motors
2 types of ac motors. Asynchronous motors. Synchronous motors
Asynchronous motors
Ex-Squirrel cage induction motors
Applications👇. It's Highly used motors (induction motors). Low maintenance required
Slip ring induction motor
Applications👇
It's used in limited places
इन्हें भी पढ़ें ⤵
Welding In Hindi - Electric Arc Welding
Electric मोटर कैसे काम करती है
Transformer - ट्रांसफार्मर क्या है?
Relay क्या है कैसे काम करती है
2-dc motors.
4 types of Dc motors Dc shunt motors
Dc series motors
Dc compound motors
Dc permanent magnet motors
Dc shunt motors
Applications👇
Mostly usable motor
Used in lathe machine
Constant speed
It's used in clothes machine
Dc series motors
Applications👇
Dc series motors used for high tourqe
This motors used in Old train engines
Dc compound motors
Applications👇
Combination of series and shunt motor
Its used in stamping and pulling
Dc permanent magnet motors
Applications👇
Mostly used in toys
इन्हें भी पढ़ें ⤵
➤Screw Compressor क्या है।
➤Electric Generator, Ac Generator
➤Types of motors in Hindi
3-Special motors
There are 5 types of special motors
Universal motors
Stepper motors
Servo motors
Brushless dc motors
Linear motors
*Universal motors Applications 👇 It's Run ac/dc supply It has Well starting torque This is High speed Its used in mixur drill machine
*Stepper motors
Applications👇
Its used in robots
Able to analog movement
*Servo motors
Applications👇
It's used in robots for accurate movement
*Brushless dc motors
Applications👇
Used in drones
It has a light weight
*Linear motors
Applications👇
Its used in automatic door
यह unit Conversion का fourmula बहुत ही अच्छा है।तथा यह बहुत उपयोगी है।
Kilowatts (kW) to horsepower (hp) conversion or horsepower (hp) to kilowatts conversation
Kw=0.745×hp
If;
Hp=10
Kw=o.745×10
Kw=7.45
It's mean 10 hp=7.45kw
calculator and how to convert.
Hp=1.34×kw
If;
Kw=10
Than;.
Hp=1.34×10
Hp=13.4
Its mean 10kw=13.4hp
Ac electric motors तथा dc electric motors में अंतर
Power supply
1-ac electric motors जैसा कि नाम से ही समझ आ रहा है ac मतलब वह electric motor जो केवल ac current पर ही कार्य करती हैं ac electric motor कहलाती हैं
2-Dc electric motor जो केवल dc सप्लाई पर चलती है
Starting torque
1-ac electric motor का starting tourque,low होता है
2- dc electric motor का high होता है
Motor size
1-Ac electric motor का साइज low होता है
2-dc electric motor का साइज high होता है
Induction motor को check करने का तरीका
1- continuity check- कंटिन्यूटी check करने के लिए मल्टीमीटर कि दोनों प्रोग को दो टर्मिनल के बीच में लगाया जाता है जिससे कि अगर वह आवाज करता है तो हमारी कॉल सही है अगर वह आवाज नहीं करता है तो हमारी coil मतलब हमारी मोटर जली हुई है
2- resistance check- रजिस्टेंस चैट के लिए मोटर के प्रत्येक टर्मिनल के बीच में मल्टीमीटर के प्रोग को लगाया जाता है अगर वह कुछ वैल्यू दिखाता है तो हमारी मोटर सही है अगर किसी स्थान पर जीरो रजिस्टेंस दिखाएं हमारी मोटर जली हुई है
3- short circuit check - शॉर्ट सर्किट चेक के लिए मोटर के टर्मिनल पर मल्टीमीटर की एक प्रोग को रखा जाता है तथा दूसरी प्रोग को मोटर की बॉडी यानी कि योग से लगाया जाता है अगर मल्टीमीटर आवाज करता है तो हमारी मोटर की कोई कॉइल बॉडी से टच हो रही है मतलब हमारी मोटर को बाइंडिंग कराना पड़ेगा यही प्रक्रिया हम हर coil के साथ करते हैं
Induction motor को check करने का तरीका
1- continuity check- कंटिन्यूटी check करने के लिए मल्टीमीटर कि दोनों प्रोग को दो टर्मिनल के बीच में लगाया जाता है जिससे कि अगर वह आवाज करता है तो हमारी कॉल सही है अगर वह आवाज नहीं करता है तो हमारी coil मतलब हमारी मोटर जली हुई है
2- resistance check- रजिस्टेंस चैट के लिए मोटर के प्रत्येक टर्मिनल के बीच में मल्टीमीटर के प्रोग को लगाया जाता है अगर वह कुछ वैल्यू दिखाता है तो हमारी मोटर सही है अगर किसी स्थान पर जीरो रजिस्टेंस दिखाएं हमारी मोटर जली हुई है
3- short circuit check - शॉर्ट सर्किट चेक के लिए मोटर के टर्मिनल पर मल्टीमीटर की एक प्रोग को रखा जाता है तथा दूसरी प्रोग को मोटर की बॉडी यानी कि योग से लगाया जाता है अगर मल्टीमीटर आवाज करता है तो हमारी मोटर की कोई कॉइल बॉडी से टच हो रही है मतलब हमारी मोटर को बाइंडिंग कराना पड़ेगा यही प्रक्रिया हम हर coil के साथ करते हैं
Electric Motors, शायद ही आज के समय में ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो electric motors के बारे में नहीं जानता होगा motors के अविष्कार के बाद उद्योग जगत में एक बहुत बड़ी क्रांति आ गई
electric motors का उपयोग industries में बहुत ही ज्यादा किया जाता है जिससे की कार्य क्षमता बढ़ जाती है हमारे laptop से लेकर हमारे washing machine, cooler,grinder आदि सभी में electric motors की आवश्यकता होती है
electric motors का उपयोग industries में बहुत ही ज्यादा किया जाता है जिससे की कार्य क्षमता बढ़ जाती है हमारे laptop से लेकर हमारे washing machine, cooler,grinder आदि सभी में electric motors की आवश्यकता होती है
इन्हें भी पढ़ें ⤵
➤polytechnic job preparation
➤Electric Generator, Ac Generator
➤Types of motors in Hindi
➤Welding In Hindi - Electric Arc Welding
➤Electric मोटर कैसे काम करती है
➤Transformer - ट्रांसफार्मर क्या है?
➤Relay क्या है कैसे काम करती है
उम्मीद करता हूं आपको हमारी यह types of motor in hindi |types of ac,dc electric motors,types of motors in hindi की post अच्छी लगी होगी आपको post में कोई भी query हो तो आप मुझसे comment box में comment करके पूछ सकते हैं मैं आपकी query के अनुसार ans देने की पूरी कोशिश करूंगा