Thursday, May 21, 2020

Electromagnetic Induction in Hindi विद्युतचुम्बकीय प्रेरण की परिभाषा क्या है।

Electromagnetic Induction

Electromagnetic Induction यह science का अपने आप में बहुत बड़ा experiment रहा है और यह Experiment माइकल फराडे ने किया था
Electromagnetic induction  मतलब विद्युत चुंबकीय प्रेरण जब किसी insulated conductor coil को magnet  के पास लाया जाता है तो उसमें विद्युत वाहक बल (e.m.f) उत्पन्न हो जाता है तथा insulated conductor coil में current flow होने लगता है



Michael faraday

Michael faraday ने coil ओर magnet पर बहुत से experiment करें और उन्होंने बताया कि अगर किसी insulated conductor coil का closed circuit मल्टीमीटर लगाकर बनाया जाता है

तो उसके पास जब कोई मैग्नेट को लाया जाता है तो उसमें धारा बहने लगती है तथा मैग्नेट को पास या दूर ले जाने पर multimeter पर current का value, high,low  होता हुआ देखा जा सकता है

Easy Experiment of Electromagnetic Induction

अगर आप कॉलेज/ स्कूल में पढ़ते हैं तो आप की science की laboratory में conductor coil और magnet आसानी से मिल जाएगी तथा multimeter तो होता ही है
जब किसी magnet को insulated conductor coil के पास या दूर करते हैं तो conductor coil में current प्रवाहित होने लगती है तथा coil से closed circuit में multimeter पर हम current  को कम या ज्यादा होते हुए देख सकते हैं insulated conductor coil में प्रवाहित होने वाली धारा coil के turns पर निर्भर करती है यदि इनकी संख्या बढ़ा दी जाए तो current की मात्रा भी बढ़ जाएगी.


Faraday's  electromagnetic induction rule
Faraday, ने electromagnetic induction पर दो rule दिए।

1-First low Electromagnetic Induction in Hindi

किसी conductor coil को magnetic field के पास जब move कराया जाता है। तब insulated conductor coil magnetic field  को काटने लगती है तब coil में e.m.f generate हो जाता है और coil मे electric current flow होने लगता है।

क्या आप टेक्निकल इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों से परेशान है  टेक्निकल इंटरव्यू में पूछे जाने वाले Question की तैयारी के लिए 

Industrial Skills Training Program



The first low means there is a e.m.f

2-Second low of Electromagnetic Induction in Hindi

conductor Coil में उत्पन्न e.m.f  उसके द्वारा कटने वाले magnetic flux में परिवर्तन की दर के equal होता है।

इन्हें भी पढ़ें ⤵

Screw Compressor क्या है।
Electric Generator, Ac Generator
Types of motors in Hindi

The second low means how much e.m.f

आशा करता हूं आपको electromagnetic induction in hindi हमारी यह post अच्छी लगी होगी प्लीज इसको share करें तथा कोई query है तो comment box में comment करके पूछ सकते हैं