Faraday's law of Electromagnetic
Electromagnetic Induction- शायद ही science का ऐसा कोई student होगा जिसे Faraday's law of electromagnetic induction के बारे में ना पता होगा electromagnetic induction जिसे हिंदी में विद्युत चुंबकीय प्रेरण कहते हैं।
अब हम समझते हैं कि electromagnetic induction क्या है देखिए जब किसी insulated conductor coil के पास में magnet को लाया जाता है तो coil में current flow होने लगता है यही electromagnetic induction है
Faraday's law |
Michel Faraday- अंग्रेज भौतिक विज्ञानी एवं रसायनज्ञ थे उन्होंने magnet और coil के ऊपर बहुत से प्रयोग किए और उन्होंने बताया कि किसी conductor coil के पास magnet लाते हैं तो उसके पास कंपास या मीटर लगाने पर उसमें विक्षेप उत्पन्न होता है
इससे यह पता लगाया कि coil के पास यदि magnet को ले जाया जाता है तो उसमें current बहने लगता है तथा इसी को electromagnetic induction कहते हैं कुछ तथ्य electromagnetic induction से related Condituon जिसमें current flow होता है
1- जब किसी coil को स्थिर रखते हैं तथा उसके पास में magnet को ले कर आते हैं तो उस coil में current flow होता है इसी को electromagnetic induction कहते हैं
2- Electromagnetic induction तभी होता है जब किसी magnet को स्थिर रखते हुए उसके पास coil को move करते हैं
वह कंडीशन जिसमें current, flowनहीं होता है अगर conductor और magnet दोनों को स्थिर रखते हैं तो coil में current,flow नहीं होता है Coil में current को flow कराने के लिए coil और magnet दोनों में से किसी एक का move होना आवश्यक होता है।
क्या आप टेक्निकल इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों से परेशान है टेक्निकल इंटरव्यू में पूछे जाने वाले Question की तैयारी के लिए ⤵
Industrial Skills Training Program
अगर हम किसी conductor coil में wire के turns की संख्या बढ़ा देते हैं तो वहीं process repeat करने पर Electric current ज्यादा generate होता है हम जानते हैं कि magnet के चारों और magnetic field lines होती हैं जिसे magnetic flux कहते हैं जब हम magnet को किसी conductor coil के पास या दूर ले जाते हैं तो उसमें flux कटने लगते है तथा कॉल में current बहने लगती है
Faraday ओर hanary ने electromagnetic induction पर बहुत से experiment करे
1- यदि हम coil का movement बंद कर दें तथा magnet को move करते हैं तो कॉल में current फ्लो होता है
2- यदि हम magnet का movement बंद कर दें तथा कॉल को move कराते हैं तब भी coil में current flow होता है इससे यह स्पष्ट होता है कि magnet और coil दोनों में से किसी एक का movement कराना आवश्यक होता है
इन्हें भी पढ़ें ⤵
➤Screw Compressor क्या है।
➤Electric Generator, Ac Generator
➤Types of motors in Hindi
3-coil मे flow होने वाले current की मात्रा उसके number of turns पर निर्भर करती है यदि turns की संख्या ज्यादा है तो धारा की मात्रा भी ज्यादा होती है
Faraday's law of electromagnetic induction
Faraday के electromagnetic induction से related दो rule हैं
1-Faraday's first law electromagnetic induction
किसी conductor coil को magnetic field मे जब इस प्रकार move कराया जाता है।
की वह conductor coil magnetic field को काटने लगती है तो उसमें e.m.f generate हो जाता है और उसमें electric current flow होने लगती है।
Conclusion- the first law shown there is a e.m.f
2-faraday's second law of electromagnetic induction
किसी conductor Coil में उत्पन्न e.m.f उसके द्वारा कटने वाले flux में परिवर्तन की दर के बराबर (equal) होता है।
Conclusion- the second law shown how much e.m.f