Voltage in Hindi
Voltage क्या है? या voltage किसे कहते हैं। इस का S.I मात्रक तथा इसका मापन इन सब की जानकारी हम अपने इस blog post में देंगे जो कि duniyajeet.com पर है।
Voltage in hindi (definition)-किसी चालक पदार्थ के अंदर जब electric current प्रवाहित की जाती है तो उसके दोनों सिरों के मध्य कुछ अंतर हो जाता है और इस अंतर को विभांतर कहते हैं और यह पूरा process voltage कहलाता है।
क्या आप टेक्निकल इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों से परेशान है टेक्निकल इंटरव्यू में पूछे जाने वाले Question की तैयारी के लिए ⤵
Industrial Skills Training Program
Unit of voltage in hindi-voltage कि Unit बोल्ट होती है तथा वोल्टेज करंट और रजिस्टेंस का गुणनफल होता है
What is potential difference- Potential difference जिस कारण सर्किट में शीला कॉन्स्टेबल करते हैं तथा पोटेंशियल डिफरेंस का इकाई बोल्ड होता है
एक Simple Practicl से समझते हैं कि Voltage कैसे काम करता है
Voltage ठीक उसी प्रकार कार्य करता है जैसे water pump से पानी निकालकर पाइप में flow होता है वाटर पंप तेज चला कर हम वाटर का प्रेशर बढ़ा सकते हैं तथा पाइप में ज्यादा वाटर फ्लो होगा current, alternator से निकल कर एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाता है अगर current ज्यादा मिल रहा है इसका मतलब alternator तेज़ चल रहा होगा जिससे कि current ज्यादा प्राप्त होगा।
How to measure voltage/मापन- voltage के मापने के लिए सबसे ज्यादा प्रयोग voltmeter और potentiometer का होता है तथा बहुत सी जगह वोल्टेज मापने के लिए oscilloscope का प्रयोग किया जाता है तथा आज के समय में छात्रों के द्वारा सबसे ज्यादा प्रयोग multimeter का होता है
इन्हें भी पढ़ें ⤵
➤Screw Compressor क्या है।
➤Electric Generator, Ac Generator
➤Types of motors in Hindi
E.M.F in hindi- E.M.F जिसकी full form, electromotive force हैं तथा इसे हिंदी में विद्युत वाहक बल कहते हैं E.M.F की यूनिट VOLT होती है और इससे V से दर्शाया जाता है
आशा करता हूं आपको हमारी Voltage क्या है?और voltage का S.I मात्रक तथा मापन की पोस्ट अच्छी लगी होगी कृपया इसे शेयर करें तथा कोई क्वेरी हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें