Thursday, May 21, 2020

Resistor क्या है और Resistor कैसे काम करता है

Resistor in Hindi

आपको इस post मे हम Resistance क्या है? या प्रतिरोध क्या है? Resistor working, definition, Resistor कितने Type का होता है और इसका उपयोग क्या है? प्रतिरोध कैसे मापते है यह सब discribe करेंगे।
Resistor क्या है? और Resistor कैसे काम करता है।
Resistor
Resistor एक electronic component है तथा सभी प्रकार के electronic circuits में resistor का प्रयोग होता है resistor एक two terminal  डिवाइस है जो प्रतिरोध का कार्य करता है या current के flow में बाधा का काम करता है।

Electronic circuit में resistor का प्रयोग क्यों किया जाता है

सभी electronic circuit में voltage की आवश्यकता है और electronic circuit के विभिन्न भागों में हमें  अलग अलग voltage की आवश्यकता होती है, तथा voltage को कम करने के लए resistor का प्रयोग किया जाता है, तथा हमारे mobile phone की PCB पर भी resistor का उपयोग बहुत ज्यादा होता है, तथा मोबाइल की पीसीबी पर अलग-अलग भागों में अलग-अलग voltage का परयोग होता है तथा resistor को voltage कम करने के लिए लगाया जाता है

क्या आप टेक्निकल इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों से परेशान है  टेक्निकल इंटरव्यू में पूछे जाने वाले Question की तैयारी के लिए 

Industrial Skills Training Program

Resistor की value को कैसे मापते हैं

Resistor का rasistance मापने के लिए digital multimeter का प्रयोग करते हैं तथा ओम के नियम का यूज करके भी हम resistors का value पता लगा सकते हैं

इन्हें भी पढ़ें ⤵

Screw Compressor क्या है।
Electric Generator, Ac Generator
Types of motors in Hindi

Radiator का resistance ज्ञात करने के लिए colour code का उपयोग करते हैं

Rasistor का resistance मापने के लिए multimeter के ohm के निशान पर set करा जाता है तथा multimeter की दोनों nob को resistor के दोनों साइड लगाया जाता है।

Symbol of a resistor, resistor का संकेत

Resistor का मात्रक ohm होता है।
Resistor क्या है? और Resistor कैसे काम करता है।
Resistor

Types of resistor, resistor के प्रकार

Resistor को उसके उपयोग के आधार पर विभिन्न भागों में बांटा गया है आज के समय में बहुत प्रकार के resistor का प्रयोग होता है।

Fixed valur resistor

Fixed valur resistor बह रजिस्टर होते हैं जिनकी value fix होती है

Variable resistor

Variable resistor की value change होती रहती है

1-wire wound resistor

2-carbon composition resistor
3-fusible resistor
4-thin film resistor

Rheostat

potentiometer
Trimmer

Thermistor- temperature charging resistor

Magneto resistor- magneto resistor की value magnetic field के change होने के साथ साथ change होती रहती है।

Photo resistor-photo resistor की value light पर निर्भर करती है।

How to work resistor,resistor कैसे काम करता है।

जैसा कि हमें पता है कि resistor का प्रयोग electronic circuit में करा जाता है बाहर से सभी resister समान दिखाई देते हैं लेकिन प्रत्येक resister की value अलग होती है

इन्हें भी पढ़ें ⤵

Welding In Hindi - Electric Arc Welding
Electric मोटर कैसे काम करती है
Transformer - ट्रांसफार्मर क्या है?
Relay क्या है कैसे काम करती है

Resistor की वैल्यू सर्किट में अलग-अलग जगह पर अलग-अलग होती है इसलिए एक electronic circuit में अलग अलग value के resistor का प्रयोग किया जाता है

Resistor के अंदर insulating ceramic rod होती है यह middle में होती है और इसके चारों और अच्छी तरह से कॉपर wire होता है तथा इसे wire wound resistor कहते हैं तथा resistor के ऊपर स्थित कॉपर की turns के हिसाब से इसकी value पता चलती है

Temperature effect on a resistor

Resistor पर temprature का प्रभाव पड़ता है मतलब यह है कि resistor का value, constant नहीं होता अगर हमें कहीं fix range के लिए resistor लगाया है

तब भी उसकी भी होती है जब resistor का tempratur बढ़ता है तो resistor के अंदर का material,hotest  हो जाता है जिससे कि electron के move करने के लिए और barrier बनता है।

कहने का अर्थ यह है कि temprature के बढ़ने पर resistance बढ़ जाता है तथा temprature कम हो जाता है resistance के कम होने के साथ ही conductivity बढ़ जाती है तथा resistivity कम होने पर एक स्थिति पर superconductivity की सीमा आ जाती है

आशा करता हूं आपका हमारी Resistance क्या है? या प्रतिरोध क्या है? Resistor कितने Type का होता है और इसका उपयोग क्या है? प्रतिरोध कैसे मापते है की पोस्ट अच्छी लगी होगी