Thursday, May 21, 2020

What is No, Nc Push Button Working of No, Nc

Push button

पहले हम समझते हैं कि Push Button क्या होते हैं Push Button होते हैं जो एक बार push करने से अपना कार्य करते हैं इसकी सहायता से किसी भी Circuit को on या off कराया जा सकता है यह  बहुत Electronic System में देखने को मिलता है

जैसे कि Radio, Tv, Motor Startor इत्यादि में किसी मोटर के Startor को On तथा off करने के लिए Push Button का ही प्रयोग किया जाता है जिसमें कि start करने के लिए no का प्रयोग जोकि हरे रंग का होता है तथा off करने के लिए Nc Push Button का प्रयोग किया जाता है जो कि लाल रंग का होता है

Push button दो प्रकार के होते हैं

What is No, Nc Push Button Working of No, Nc
No Push Button
                    

What is No, Nc Push Button Working of No, Nc
Nc Push Button

1-no push button-
No push button को दबाने पर electricity एक स्थान से दूसरे स्थान तक चली जाएगी तथा simple condition में electricity 1 point पर ही रुक जाती है



2- nc push button-
 nc push button को दबाने पर  electricity एक स्थान से दूसरे स्थान तक नहीं जाती है तथा normal condition current 1 point से दूसरे point पर जाती  है।



Application of push button
Push button का प्रयोग electronics ओर electrical प्रत्येक जगह पर होता है no,nc का प्रयोग करके हम किसी मशीन को start तथा stop करते हैं
1-Tv
2-radio
3-computer
4- remote
5- mobile
6- keyboard
7- motor startor

Emergency push button
 Emergency push button का प्रयोग किसी भी machine या फिर control panel में विभिन्न क्षेत्रों की  controlling के लिए किया जाता है

तथा Emergency push button बटन के द्वारा हम किसी panel की या किसी एक क्षेत्र की supply को बंद कर सकते हैं

emergency push button का basic प्रयोग अगर किसी machine में किया गया है तो हम इसे बंद करके एक बार में पूरी supply को बंद कर सकते हैं जिसमें nc push button लगा होता है जिसके द्वारा आगे जाने वाली supply रुक जाती हैं

Push button problem
Push button के अंदर conductor element की पतली सी पत्ती होती है जो कि contact को बनाने तथा तोड़ने का work करती है

 push buttonका ज्यादा प्रयोग करने से यह पत्ती खराब हो जाती है तथा push button सही से work नहीं करता है इस स्थिति में push button को change करने पर यह सही हो जाता है