Thursday, May 21, 2020

How To Work Optical Fiber Cable in Hindi

Optical Fiber Cable

नमस्कार दोस्तों मैं जानता हूं कि बहुत से लोगों को Optical fFber के बारे में नहीं पता होगा आज मैं आपको Optical Fiber Technology के बारे में बताने जा रहा हूं

How To Work Optical Fiber Cable in Hindi
Optical Fiber Cable
Optical fiber इसके द्वारा data transmitt कराया जाता है optical fiber में data ट्रांसमिट करने के लिए light energy का प्रयोग किया जाता है

Light की speed 300000 km/s की होती है तथा fiber optic में light की speed को और ज्यादा बढ़ा दिया जाता है जिसमें की information को लाइट की speed से ज्यादा speed पर भेजा जा सकता है या भेजा जाता है

technology की growth के साथ साथ उसके ऊपर लोगों की निर्भरता भी बढ़ते जा रही है पिछले कुछ सालों में high speed internet की demand कॉरपोरेट जगत से लेकर home uses तक में बहुत तेजी से बढ़ी है तथा internet प्रोवाइडर कंपनियों के ऊपर pressure बढ़ता जा रहा है तथा सभी internet प्रोवाइडर कंपनियां अपनी technology को विकसित कर रही है हाई speed internet देने के लिए जो नई technology आई है वह optical fiber technology

Optical fiber components- फ्रेंड्स optical fiber की technology को समझने के लिए हमें optical fiber में प्रयोग होने वाले कंपोनेंट्स को सही से जानना जरूरी है optical fiber केबल के अंदर छोटे गिलास और प्लास्टिक प्लांट होते हैं

फिलामेंट होते हैं ज्योति फाइबर ऑप्टिक केबल के अंदर लाइट बीम को आगे ट्रांसलेट करते हैं तथा optical fiber केबल के अंदर लाइट बीम को emitt करने के लिए इंजेक्शन लेजर डायोड को यूज किया जाता है

फाइबर ऑप्टिक केबल को तीन भागों में बांटा जाता है
1-core यह inner part होता है
1-cladding यह middle part होता है
3-coating -यह outer part होता है। 

Benefits of optical fiber

1- इसमें data transmission के लिए light का प्रयोग किया जाता है और बाकी दूसरे माध्यम में डाटा transmittion के लिए electricity का प्रयोग किया जाता है electricity की अपेक्षा लाइट के transmittion से करंट के फैलने की संभावना खत्म हो जाती है

2 - optical fiber कम्युनिकेशन में पुराने traditional transmission की तुलना में जो कि बिजली से transmittion होता था 100 गुना अधिक बैंडविथ मिलती है

3- optical fiber का साइज काफी छोटा होता है इनका साइज हमारे बाल की तुलना में कुछ बराबर होता है जिस कारण यह बहुत हल्के होते हैं और इनको इंस्टॉल करना काफी आसान हो जाता है

4- optical fiber में डाटा का ट्रांसलेशन डिजिटल technology से किया जाता है

Read more- covid-19 (coronavirus latest update)