Thursday, May 21, 2020

Basic of PLC in Hindi Working of PLC in Hindi

        Basic of PLC in Hindi

आप में से ज्यादातर लोग जानते होंगे कि आजकल हर company में automation के लिए PLC की जरूरत पड़ती है

Basic of PLC In Hindi working of Plc

PLC जिसका पूरा नाम (programmable logic controller) है। यह industry मे machines के automation के लिए उपयोग होती है। यह एक प्रकार का digital computer ही है। इसका प्रयोग करने से time बचता है और कार्य जल्दी होता है।


अगर  आप ध्यान से हमारी basic of plc in hindi-working of plc in plc कैसे काम करती है यह post पड़ते हैं और कभी यदि PLC के कार्य करते समय कोई fault आ जाता है तो उस fault बाले भाग को हम आसानी से troubleshoot कर सकते हैं।
Basic of PLC in Hindi Working of PLC in Hindi
Working of PLC in hindi


Basic of PLC (programmable logic controller) In Hindi-working of plc in hindi

Working of plc- Plc  को कार्य करने के लये programme की जरूरत होती है।

और Plc का programme ladder language मे लिखा जाता है। ladder language में कुछ simbles का प्रयोग किया जाता है इस programme को computer मे लिख कर cable द्बारा  PLC मे डाल दिया जाता है तथा यह PLC की non volatile memory मे save हो जाता है।


Plc में input, output terminal होते हैं प्रायः plc को हम no,nc push button, temperature sensors and limit switch द्वारा signal देते हैं

Plc इन signal को अपने में लेकर उसको process करती है तथा output देती है यह output motor,valves आदि को जाता है Plc में 2 modul होते हैं  Input तथा output modul Input module में जैसे 01, 02 ,03 chennel होते हैं ठीक इसी प्रकार plc के output module में भी 04,05,06 इस प्रकार के output chennal होते हैं।

तथा plc को 230 volt power supply  दी जाती है तथा 24 volt dc supply controlling के लिए दी जाती है

What we do when PLC is hang? PLC के hang होने की condition में क्या करें?

1-अगर कभी plc hang हो गई है तो हम उसे बंद करके ऑन करते हैं तो plc द्वारा से start हो जाती है

2-plc के अंदर एक reset program होता है इस program को operate करने के लिए हम hardware circuit में एक reset push button लगा होता हैं इस पुश बटन द्वारा जब हम plc को reset करते हैं

इन्हें भी पढ़ें ⤵

Screw Compressor क्या है।
polytechnic job preparation
Electric Generator, Ac Generator
Types of motors in Hindi

तो वह reset हो जाती है और हमारी plc  द्वारा से सुचारू रूप से काम करने के लिए तैयार हो जाती है अगर इन सबके बाद भी plc नहीं चलती है तो हमें  plc को बंद कर के द्वारा चलाना चाहिए plc आसानी से अपना कार्य (working) शुरू कर देती है

PLC in industry? Industries में plc की भूमिका?


Plc को industry में आए हुए ज्यादा समय नहीं हो रहा है plc के आने से पहले companes के electrical panel में R.L.C(relay logic circuits)  का use होता था

जिससे की मशीन में faults को ढूंढना आसान नहीं होता था लेकिन plc के आने से मशीन में fault आने की संभावना बहुत कम हो जाती है तथा plc में fault को ढूंढना बहुत आसान हो जाता है

क्योंकि plc के ऊपर input ओर output indication light signal होती है जिससे हमें यह पता चलता है कि हमें कौन सा input signal नहीं आ रहा है तथा कौन सा output signal नहीं निकल रहा है

अगर हमें यह सब पता चल जाता है तो हम सीधे जाकर उस input या output signal  की problem को सही कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें ⤵

o Welding in hindi, arc welding,gas welding,mig welding in hindi

o Electric generator in hindi,Dc generator,Ac generator in hindi

o Electric motor in hindi, मोटर कैसे काम करती है।

आज के समय में किसी भी machine को plc द्वारा operate करा जाता है तो साथ ही साथ हमें plc की working की अच्छी जानकारी होनी चाहिए

अगर हमें plc, working कीअच्छी जानकारी है तो हम किसी भी industry में अच्छी जॉब ले सकते हैं वैसे भी अगर आप हमारे blog को रेगुलर पढ़ते हैं तो आपकी अच्छी जॉब मिली जाएगी क्योंकि मैं अपने blog पर वह चीज डालता हूं जो एक technical interview में पूछे जाती है

मैं यह information अच्छी तरह से इसलिए डाल सकता हूं क्योंकि मैं खुद company मे junior maintenance engineer हूं।और मैं plc पर regular काम करता ही रहता हूं।

Industry में use होने वाली कुछ plc

1-Omron
2-Allen-Bradley
3-Schneider_Electric
4-Siemens
5-Mitsubishi_Electric
6-Delta

Basic of PLC in Hindi, working of PLC

दोस्तों plc की जानकारी मैं इसलिए अच्छी तरीके से दे सकता हूं क्योंकि मैं पिछले 4 साल से plc पर कार्य कर रहा हूं और अगर आपको मेरे द्वारा पीएलसी(plc) की दी गई जानकारी से थोड़ा बहुत भी लाभ होता है तो आप कृपया share जरूर करिएगा

Plc की जानकारी के company में बहुत ही ज्यादा फायदे होते हैं अगर कंपनी में कभी plc में कोई दिक्कत आती है तो हम उसे तुरंत ही ठीक कर सकते हैं basically plc के programme में कोई दिक्कत नहीं आती है।

Basic of PLC in Hindi -  working of PLC

आइये समझते हैं 1 example के साथ
 Ex- अगर हम एक plc द्वारा किसी motor को चलाना चाहते हैं।

plc पर कुछ input signal जैसे push button से जोड़ते हैं तथा output हमारी relay  से होता हुआ contractor  की coil को on करेगा तथा power motor तक पहुंच जाएगी तथा motor ऑन हो जायगी।

    PLC के Hardware Parts 

1-CPU (central processing unit)
2-Input terminal
3-Output terminal
4-Power supply
5-Programming device 


CPU-CPU इसका पूरा नाम central processing unit होता है तथा sensors,mouse, keyboard द्वारा input signal लेता है तथा अपने दो भाग Airthmatic logic unit तथा control unit द्वारा process करके signal देता है। तथा प्रोसेसर की शक्ति हॉट्स होती है।

आजकल मार्केट में double core, Quad Core ,Octo Core है। और Deca core processor उपलब्ध हैं। processor की core के साथ साथ उनके data को process करने की शक्ति भी बढ़ती जाती है dual-core, quad coreकी तुलना में कम गति के साथ प्रोसेस करेेगा  Plc की power supply 230,110 voltage ac current को 24 volt DC मे change कर देती है।

POWER SUPPLY -Plc या किसी भी power supply के अंदर एक rectifier circuit  होता है जो भी AC power supply को DC power supply में बदल देता है। इसके अंदर briz rectifier का use करा जाता है rectifier में step down transformer द्वारा 230 voltage को 12 voltage में बदला जाता है। फिर 12 voltage ac को चार diode को मिलाकर बनाये गए briz rectifier द्वारा 12 वोल्ट DC current में बदल जाता है फिर उसके आगे register लगाकर dc voltage को अपनी आवश्यकतानुसार जितना चाहे उतना कम कर सकते हैं तथा इसके आगे capacitor भी लगा होता है।

जिससे कि DC current मे आई impurities को शुद्ध किया जा सके तथा अंत में हमें pure DC current प्राप्त होता है फिर इस current को हम PLC की Power supply क जोड़ देते हैं जो कि 24 वोल्ट की है।

Power supply का use बहुत ही जगह होता है जैसे कि D.T.H, television,invertor आदि में Plc तथा अन्य power supply कुछ ज्यादा फर्क नही होता है।

आशा करता हूं कि हमने  Basic of PLC In Hindi-working of plc in hindi  पर जो  post लिखी है यह आपके बहुत काम आएगी Working of plc in hindi topic पर मैंने post लिख़ने को इसलिये सोचा क्योंकि जब मैं college मे study कर रहा था।

तो हमें basic of plc और working of plc दोनों ही topic पर assignment बनने होते थे। पर youtube ओर google पर दिन भर basic of plc in hindi ओर working of plc in hindi topic को search करते रहते थे। तो हमें english मे तो बहुत post मिलती थी लेकिन hindi में नहीं इसलये हमने working of plc in hindi ओर  basic of plc पर saprate post लिखी। जिससे मेरा सभी student भाइयों को फायदा हो

इन्हें भी पढ़ें ⤵

o Welding in hindi, arc welding,gas welding,mig welding in hindi

o Electric generator in hindi,Dc generator,Ac generator in hindi

o Electric motor in hindi, मोटर कैसे काम करती है।

अगर आपको हमारी working of plc in hindi,basic of plc in hindi, typs of plc की post अच्छी लगी तो कृपया शेयर करें तथा comment जरूर करें मैं आगे आपकी comment के अनुसार और भी post लिखता रहूंगा अगर आपको plc के बारे में कोई भी दिक्कत हो तो आप मुझे whatsapp भी कर सकते हैं या email भी कर सकते हैं।
Written by-rajeev saini