Thursday, May 21, 2020

Capacitor क्या होता है Capacitor के. प्रकार हिंदी

Capacitor in Hindi

Capacitor क्या होता है। और Capacitor Working in Hindi Uses And Types की Full Detail आपको इस Post में मिलेगी। capacitor एक इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट है तथा सभी electronic circuits में इसका प्रयोग होता है यह Charge इकट्टा कर लेता है।
Capacitor क्या होता है? capacitor के प्रकार हिंदी
Capacitor
इसके अंदर दो conductor plate होती है जिनकी बीच में dielectric material (कागज,रबर)  भरा जाता है तथा यह electric charge को अपने अंदर store कर लेता है।


Working of A Capacitor Capacitor की कार्यविधि

Capacitor के अंदर दो conductor plate होती हैं तथा दोनों plate को बैटरी से जोड़ दिया जाता है एक प्लेट को battery के positive टर्मिनल से कनेक्ट किया जाता है।

जिससे कि उस पर positive charge, store हो जाता है तथा इसे दूसरी plate को battary की negative terminal से connect किया जाता है जिससे कि उस पर negative charge आ जाता है देखिए होता कुछ इस प्रकार है कि capacitor की  positive और negative दोनों plate,charge होने के बाद आपस में विपरीत charge होने के कारण जुड़ने की कोशिश करते हैं लेकिन बीच में डायरेक्टिंग मटेरियल भरा होता है

इन्हें भी पढ़ें ⤵

Screw Compressor क्या है।
Electric Generator, Ac Generator
Types of motors in Hindi

जिस कारण आपस मे जुड़ नहीं पाते हैं लेकिन उनके बीच में electrostatic field बन जाता है अब battery हटा ली जाती है। फिर भी उसके अंदर charge चार्ज रहता है।।


Types of Capacitor Capacitor के प्रकार

1-polarized capacitor
2-non polarized capacitor

क्या आप टेक्निकल इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों से परेशान है  टेक्निकल इंटरव्यू में पूछे जाने वाले Question की तैयारी के लिए 

Industrial Skills Training Program



1-polarized capacitor- जिसमे कैपेसिटर के positive ओर negative को देखकर use करना होता है।
2-non polarized capacitor- इसमें positive ओर negative का कोई मतलब नही होता ।

Uses of capacitor

1-current को store करने में
2-electronic tuned circuit में
3-low pass/high pass filters में
4-Tv motherboard में
5-computer motherboard में
6-capacitor का प्रयोग ac को pass तथा dc को block करने मे
7-capacitor noise को filter करता है।

इन्हें भी पढ़ें ⤵

Welding In Hindi - Electric Arc Welding
Electric मोटर कैसे काम करती है
Transformer - ट्रांसफार्मर क्या है?
Relay क्या है कैसे काम करती है